बटकाखापा में यूरिया वा महुआ खाने से 7-8 गायों की मौत | Batkakhapa main uria va mahua khane se 7-8 gayo ki mout

बटकाखापा में यूरिया वा महुआ खाने से 7-8 गायों की मौत

बटकाखापा में यूरिया वा महुआ खाने से 7-8 गायों की मौत

बटकाखापा/छिंदवाड़ा (शशांक कहार) - बटकाखापा में यूरिया वा महुआ खाकर 8-7 गायों की मौके पर मौत। मौके पर पहुंचे बटकाखापा थाना प्रभारी दल बल के साथ। जांच कर लिया विवेचना में बटकाखापा क्षेत्र के ग्रामवासियों की मृत गायों को देखने के लिए लगी तादाद,, आनन-फानन में पहुंची क्षेत्र के जनप्रतिनिधि। मौके पर उपस्थित बटकाखापा थे एनएसयूआई अध्यक्ष लकी सूर्यवंशी उपाध्यक्ष एनएसयूआई शशांक  कहार आरटी सेल अध्यक्ष पीयूष   महाराज शैलू धुर्वे राजा अमन काहार चंदन का हार सचिन कहार आयुष महाराज। सभी मृत गायों को पीएम के लिए,,, पशु चिकित्सालय भेजा गया। बटकाखापा थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार  जांच कर जल्द ही संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post