शराब बंद को लेकर महिलाओं ने पंचायत को सौंपा ज्ञापन | Sharab band ko lekar mahilao ne panchayat ko sopa gyapan

शराब बंद को लेकर महिलाओं ने पंचायत को सौंपा ज्ञापन

देशी विदेशी शराब की खुलेआम हो रही ग्रामीण क्षेत्रों अवैध बिक्री 

शासन और पुलिस प्रशासन  की कार्यवाही के बाद भी बढ़ चढ़ कर बिक रही अवैध शराब

शराब बंद को लेकर महिलाओं ने पंचायत को सौंपा ज्ञापन

बोरगांव (चेतन साहू) - ग्रामीणों महिलाओं ने ग्राम पंचायत बोरगांव पहुंचकर सरपंच चंपाबाई परिहार को शराब बिक्री को बंद करने के लिए ज्ञापन सौंपा

दिनो दिन औधोगिक क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों मे घरों में एवं  पान की टपरियों मे खुलेआम शराब बेची जा रही,है कई बार पुलिस प्रशासन द्वारा कारवाही करने और उनको चेतावनी देने के बाद भी इन पर कोई असर नहीं हुवा।

तो शाम होते ही शराबियो की महफिले लगना शुरू होती है l  लोधीखेडा पुलिस सक्रिय नजर आती है  लेकिन उनके द्वारा निरंतर कार्यवाही करने के बाद शराब बिक्री बंद नहीं हो रहा घर मे देशी विदेश शराब बिना किसी डर  के बेचीं जाती हैं।

गांव मे शराब बिक्री जोरो पे हो रही फिर भी शासन प्रसासन अपनी दो आँखो के नजरिये से ही देख चुप है,आखिर क्यों अधिकारी कठोर कदम उठने मे नाकाम है।

शराब बंद को लेकर महिलाओं ने पंचायत को सौंपा ज्ञापन

अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से दूर भागते है l  कब रुखेगा शराब और शराबियो का कारोबार  सौसर क्षेत्र के गांव मे यह नजारा देखने को मिल रहा है कि गांव कि कच्ची अवैध शराब बंद करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जाता है।

Post a Comment

0 Comments