सच्ची लगन एवं व्यवहार से ही सम्मान मिलता है
केसूर (अनिल परमार) - महिला बाल विकास में आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर रिटायर्ड होने वाली अनोखी बाय बुआ जी को सेक्टर केसूर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने विदाई समारोह रखकर विदाई दी इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आर एस कानास एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि मोहन सिंह राजावत ने शाल श्रीफल भेंट की इस अवसर पर राजावत ने कहा कि सच्ची लगन एवं अपने व्यवहार से ही सम्मान मिलता है डॉक्टर कना श में भी सभी कार्यकर्ताओं को ऐसे ही एकजुट रहकर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को सम्मान देना चाहिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति परमार में पूर्ण वेश देकर सम्मानित किया श्रीमती किरण परमार ने ट्रेवल्स बैग दिए सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी ओर से चांदी के आभूषण देखकर बुआ जी को सम्मानित किया इतना सम्मान पाकर बुआ जी भाव विभोर होकर आंखें छलक आई एवं सभी से मिलकर अपने कार्यकाल में होने वाले टूटी के लिए क्षमा मांगी।