नयापुरा में हुई शिव प्राण प्रतिष्ठा | Nayapura main hui shiv pran pratishtha

नयापुरा में हुई शिव प्राण प्रतिष्ठा

नयापुरा में हुई शिव प्राण प्रतिष्ठा

शाजापुर (मनोज हांडे) - शिवरात्रि के महापर्व पर नयापुरा ग्राम मूली खेड़ा में निर्माणाधीन मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई श्री मनीष पाटीदार ने बताया मूली खेड़ा हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई डीजे की धुन पर नाचते गाते हाथों में भगवा ध्वज लिए शिवभक्त चल रहे थे माता और बहनोंअपने सिर पर कलश लिए बड़ी संख्या में यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया बैलगाड़ी में विराजित शिवलिंग व कलश की झांकी चल समारोह की शोभा बढ़ा रही थी पूरे गांव में घूमते हुए शोभा यात्रा नयापुरा मंदिर प्रांगण पहुंची महा भंडारे का आयोजन व सभा का समापन हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post