महाशिवरात्रि पर्व पर मोहना संगम स्थित महादेव मंदिर में भक्तों को अद्भुत नजारा देखने को मिला
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मोहना संगम स्थित महादेव मंदिर में भक्तों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अद्भुत नजारा देखने को मिला, यहां स्थित पीपल के वृक्ष के नीचे घंटो एक नागिन पेड़ पर इधर से उधर टहलती रही, लोगो को पता लगते ही उनका यहा हुजूम लग गया। भक्तों ने यह दृश्य देख अपने मोबाइल फोन में फोटो व वीडियो बनाना सुरु कर दिया। नागिन की लंबाई तकरीबन 3 फीट की बताई गई। भक्तों का मानना है कि ये महादेव की कृपा दृष्टि व आशीर्वाद है जो आज शिवरात्रि के पर्व पर साक्षात हमे नागिन के दर्शन हुए। कई लोगों ने यह नजारा अपने मोबाइल फोन में कैद किया।
Tags
burhanpur