नवेगांव छेत्र में अवैध रेत तस्कर करने वालो में मची हुई है खलबली
हो रही कार्यवाही से ट्रेक्टर चालक के साथ ट्रैक्टर मालिक भी बनने लगे मुलजिम
गौण सम्पदा अधिनियम के साथ- साथ चोरी का प्रकरण भी कायम
नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - शनिवार को संवेदनशील जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन व जुन्नारदेव एसडीओपी के मार्गदर्शन में स्वतः थाना प्रभारी नवेगाँव संजीव त्रिपाठी ने एक मुहिम चलायी जिससे अवैध गौण सम्पदा का उत्खनन और परिवहन करते ग्राम खिड़की कनेरी में रेत चोरी कर अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर अपराध क्रमांक 56/21 धारा 379 IPC 4,21 म.प्र. गौण खनिज अधि., 3,4 शासकीय संपत्ति विरूपण निवारण अधि. 130/177,77/177 M. V एक्ट की कार्यवाही की जिसमे फार्मटेक कम्पनी का ट्रेक्टर अवैध रूप से खिड़की कनेरी रेत चोरी करते पाए जाने पर आरोपी विमल पिता गोपाल धुर्वे गिरफ्तार किया गया वाहन विमल धुर्वे सूत्रों से पता चला है कि पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से जप्त ट्रैक्टर के मालिक व अन्य अवैध धंधा करने वालो में हड़कंप सी मची दिख रही है। थाना परिसर में टैक्टर को ला कर की गई कड़ी कार्यवाही पुलिस की इस संपूर्ण कार्यवाही में तेजतर्रार थाना प्रभारी संजीव त्रिपाठी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता मुंशी सुरजलाल नागवंशी आरक्षक पूरण पवार रामभरोस योगेश की अहम भूमिका रही।