कलेक्टर के गनमैन हुए पदोन्नत, कलेक्टर ने बैच लगाकर दी बधाई | Collector ke gunmen hue padonnat collector ne batch lagakar di badhai

कलेक्टर के गनमैन हुए पदोन्नत, कलेक्टर ने बैच लगाकर दी बधाई

कलेक्टर के गनमैन हुए पदोन्नत, कलेक्टर ने बैच लगाकर दी बधाई

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - शासन के निर्देशों के अनुरूप गृह विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा पुलिस जवानों को रिक्त पदों पर पदोन्नत करने के आदेश जारी कर दिये गये है। जिसके फलस्वरूप कलेक्टर श्री दीपक आर्य की सुरक्षा में तैनात 36 वीं बटालियन कनकी बालाघाट के आरक्षक श्री गंगाप्रसाद मरावी एवं 35 वीं बटालियन मंडला के आरक्षक श्री अनुप शर्मा पदोन्नत होकर प्रधान आरक्षक बनाये गये है। कलेक्टर श्री आर्य ने सुरक्षा में तैनात दोनों आरक्षकों को बैच लगाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।

कलेक्टर के गनमैन हुए पदोन्नत, कलेक्टर ने बैच लगाकर दी बधाई


Post a Comment

Previous Post Next Post