नगर के कपड़ा व्यवसाई (गणेश रेडीमेट) के यहां अज्ञात चोरों ने की चोरी, वारदात को दिया अंजाम | Nagar ke kapda vyavasai ganesh reydimade ke yaha agyat choro ne ki chori

नगर के कपड़ा व्यवसाई (गणेश रेडीमेट) के यहां अज्ञात चोरों ने की चोरी

नगर के कपड़ा व्यवसाई (गणेश रेडीमेट) के यहां अज्ञात चोरों ने की चोरी

धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के कपड़ा व्यवसाई  गणेश रेडीमेड के गणपति गुप्ता के निवास  पर अज्ञात चोरों ने बीती रात घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया चोर करीब 50000 नकदी और कुछ सोने के जेवरात ले जाने में सफल भी हो गए मौके पर पुलिस पहुंची और अब मामले की विवेचना कर रही है दरअसल हुआ यूं था कि गणेश के पुत्र एवं पुत्र वधू  अमित गुप्ता  स परिवार सोमवार शाम को ही मथुरा दर्शन करने के लिए करीब रात 11:00 बजे निकले थे उन्हीं के कमरे में चोरी की घटना हुई कमरा मकान की छत पर सबसे ऊपर था जिस पर ताला लगा था तथा नीचे गणपति गुप्ता और परिजन सो रहे थे सबसे प्रमुख बात यह है कि घटना की जानकारी ही उन्हें सुबह मंगलवार 11:00 बजे लगी जब गणपति गुप्ता की पत्नी सीता गुप्ता तुलसी को पानी देने के लिए छत पर गई तो देखा कि बेटे का कमरा खुला हुआ है अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा था तब तत्काल बहू बेटे को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी अनुमानित बहू बेटे ने बताया कि 50000 के आसपास की नकदी सोने के टॉप्स और अन्य सामान चोर ले उड़े बाद पुलिस मौके पर पहुंची जो अब मामले की गंभीरता से विवेचना कर रही है।

नगर के कपड़ा व्यवसाई (गणेश रेडीमेट) के यहां अज्ञात चोरों ने की चोरी

घटना में खास बात यह चोर नकली जेवरात नहीं ले गए

सबसे खास बात यह रही कि चोर नकली जेवरात नहीं ले गए वह पहचान कर असली जेवरात को ही उठा ले गए सारे नकली जेवरात जो कि आर्टिफिशियल थे कमरे में ही मिले घटना की जानकारी लगते ही अन्य मीडिया कर्मी एवं आसपास के लोग मौके पर पहुंच रहे हैं।

नगर के कपड़ा व्यवसाई (गणेश रेडीमेट) के यहां अज्ञात चोरों ने की चोरी

वृद्ध महिला ने कहा रात्रि 1:00 बजे आगे का चैनल गेट बजाता

घर में मौजूद बुजुर्ग  महिला ने बताया कि रात्रि 1:00 बजे करीब आगे का चैनल गेट बजा था चैनल गेट के पास एक छोटा सी जगह खाली थी संभवत अब आशंका जाहिर की जा रही है कि चोर उसी में से घुस कर सीधे ऊपर गया लेकिन उस जगह की लंबाई चौड़ाई बहुत कम थी अनुमान है कि बहुत ही कम पतले व्यक्ति या किसी कम उम्र के व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया।



Post a Comment

Previous Post Next Post