लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा महाराष्ट्र, नई गाइडलाइन जारी, मास्क जरूरी | Lockdown ki taraf bad rha maharashtra

लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा महाराष्ट्र, नई गाइडलाइन जारी, मास्क जरूरी

लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा महाराष्ट्र, नई गाइडलाइन जारी, मास्क जरूरी
फ़ाइल फ़ोटो

देश में कोरोना की एक दूसरी लहर देखने को मिल रही है। दिन में कोरोना के नए केस 25,000 प्रति दिन से ऊपर गए तो सरकारें भी हरकत में आ गई। कोरोना की पहली लहर की तरह ही इस बार भी सबसे ज्यादा खतरा महाराष्ट्र में नजर आ रहा है। यहां कई जिलों में पाबंदियां लगा दी गई हैं। इस बीच, उद्धव ठाकरे सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक, प्रदेश में मॉस्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। ऑफिस में 50 फीसदी कर्मचारियों को ही अनुमति दी जा रही है। कोरोना प्रभावित इलाकों में ये पाबंदियां 31 मार्च तक लागू रहेंगी।

पीएम मोदी की सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सुबह 11 बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक में कोरोना के नए मामलों को रोकने और टीकाकरण को गति देने पर विमर्श होगा। हालांकि लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई जाएं या नहीं, इसका फैसला पूरी तरह से राज्यों पर छोड़ दिया जाएगा। बता दें, देश में महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, मध्यप्रदेश, पंजाब उन राज्यों में शामिल हैं जहां कोरोने ने फिर सिर उठाया है। महाराष्ट्र और पंजाब में पाबंदियां लगा दी गई हैं, वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू की तैयार हो रही है।

अब क्रिकेट स्टेडियम में नजर नहीं आएंगे दर्शक

गुजरात में भी कोरोना के नए केस लगातार बढ़ रहे हैं। बीते चौबीस घंटों में 810 नए केस सामने आए हैं। इसको देखते हुए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया। अब भारत और इंग्लैंड के बीच बचे हुए टी-20 मैचो दर्शकों के बिना होंगे। जिन दर्शकों ने टिकट खरीदे हैं, उन्हें राशि वापस कर दी जाएगी।

महाराष्ट्र के इन जिलों में हालात खराब

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की स्थिति शुरू से खराब रही। ताजा मामलों में 5 जिलों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई है। ये जिले हैं - पुणे, मुंबई, नागपुर, नासिक और ठाणे। यहां पाबंदियां लगाई गई हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News