मेरे लिए मंत्री का पद नहीं संगठन सर्वोपरि है - मंत्री रामकिशोर नानो कावरे | Mere liye mantri pad nhi sangathan sarvopariy hai

मेरे लिए मंत्री का पद नहीं संगठन सर्वोपरि है - मंत्री रामकिशोर नानो कावरे

मेरे लिए मंत्री का पद नहीं संगठन सर्वोपरि है - मंत्री रामकिशोर  नानो कावरे

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आज दिनांक 25 मार्च को लामता मंडल के ग्राम केंद्र चरेगांव पहुंचे मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन माननीय श्री रामकिशोर नानो कावरे ने पालक संयोजक भूत अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए मंत्री का पद सर्वोच्च नहीं है मेरे लिए संगठन सर्वोपरि है ग्राम की बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कावरे ने कहा कि आपके आशीर्वाद से मुझे प्रदेश सरकार में मंत्री का दायित्व मिला है दायित्वों का निर्वहन करने के कारण में व्यस्त रहता हूं मोबाइल पर भी संपर्क हमेशा नहीं हो पाता है आपका कॉल रिसीव न कर पाने के कारण मुझे कष्ट होता है मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं जिसमें संगठन सर ऊपर ही व्यक्ति नहीं इस कारण मुझे संगठन के लोगों से संपर्क ना होने का दुख है आपके काम समय पर हो आपकी मर्जी के अनुसार काम हो यह मेरी प्राथमिकता है कुछ दूरियां बढ़ी है मंत्री बनने के बाद परंतु दायित्व के कारण ही स्थिति निर्मित होती है इस समस्या का समाधान आपके साथ बैठकर एवं चर्चा कर पूरा हो सकता है हमारे अपने लोगों के काम कि मुझे चिंता है इसके लिए पार्टी संगठन की रचना का पालन करना होगा रचना में पालक संयोजक बूथ अध्यक्ष सर्वोपरि है काम की प्राथमिकता तय करनी होगी प्रमुख कार्यकर्ताओं से सतत संवाद से इस समस्या का समाधान हो सकता है पालक संयोजक इस समस्या के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं कार्य करता हूं कार्यकर्ताओं के काम हो कार्यकर्ता परेशान ना हो पूरे प्रदेश के लोग मेरे पास काम के लिए आवेदन लेकर आते हैं परंतु मेरी चिंता यह है कि मैं पहले अपने कार्यकर्ताओं के काम करो बाकी फिर दूसरे लोगों के काम की व्यवस्था की रचना करके ही हम क्षेत्र के लोगों को मंत्री पद का लाभ दिलाएंगे बूथ स्तर तक हम किस प्रकार व्यवस्था बना सकते हैं यह तय करना होगा।

मेरे लिए मंत्री का पद नहीं संगठन सर्वोपरि है - मंत्री रामकिशोर  नानो कावरे


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News