लाबरिया टप्पा तहसील कार्यालय प्रारम्भ करवाने हेतु ग्रामीणजनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन | Labriya tappa tehsil karyalay prarambh karwane hetu graminjano ne sdm ko sopa gyapan

लाबरिया टप्पा तहसील कार्यालय प्रारम्भ करवाने हेतु ग्रामीणजनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

लाबरिया टप्पा तहसील कार्यालय प्रारम्भ करवाने हेतु ग्रामीणजनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

लाबरिया/सरदारपुर (दिनेश राठौर) - सरदारपुर तहसील अंतर्गत ग्राम लाबरिया में विगत दिनों टप्पा कार्यालय  को लेकर धार जिला कलेक्टर एवं इंदौर संभाग आयुक्त द्वारा टप्पा कार्यालय हेतु मौका मुआयना किया था और माही परियोजना अंतर्गत वीरान पड़े भूखंड को चयन किया गया था जिसका शुभारंभ करने हेतु कार्यालय का कार्य रंग रोंगन के  साथ पूर्ण हो चुका है इसके बावजूद आज तक लाबरिया  टप्पा तहसील कार्यालय प्रारंभ नहीं हो पाया है जिसको लेकर समस्त ग्रामीण जन द्वारा आज दिनांक 25 मार्च को सरदारपुर अनुविभागीय अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें ग्रामीण जनों द्वारा जल्द ही तहसील कार्यालय प्रारंभ करने की मांग की गई। ज्ञापन का वाचन मयंक कुमार जायसवाल द्वारा किया गया। बबलू शर्मा ,सुखदेव मिस्त्री, रामचंद्र मारूं, काना रामीणा, भागीरथ औसारी , मदन चोधरी,सोनू मेडा, जगदीश, सरदार मेडा, दीपक मारु, बबलू वागडी, भरत मारू, गोपाल टाक, आदि सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

लाबरिया टप्पा तहसील कार्यालय प्रारम्भ करवाने हेतु ग्रामीणजनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


Post a Comment

0 Comments