मैक्स पिकब ने मारुति जैन में मारी टक्कर, महिलाएं घायल
नेशनल हाइवे 92 पातीराम शिवहरे पेट्रोल पंप के पास स्वामी विवेकानंद कॉलेज के सामने मैक्स पिकब ने मारुति जैन में मारी टक्कर महिलाएं हुई घायल
भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार हाइवे पर दुर्घटनाओ का अक्सर बढ़ना बेहद चिंता जनक बनता जा रहा है । आज शाम 07 बजकर 30 मिनट के लगभग की घटना बताई जा रही है गोहद से वापिश घर औरैया के लिए निकले दिलशाद अपने भाई फरमान पिता खलील अहमद निवासी कस्वा खानपुर जिला औरैया अपनी माँ नजमा बेगम बहन मैनाज बेगम को लेकर बाहन क्रमांक यू पी 78AD4266 मारुति जैन को लेकर भिंड की ओर आ रहा था ग्वालियर रॉड पातीराम पेट्रोल पंप के पास बाहन साइड से खड़ी कर बच्चे को उल्टी करवाने लगे तभी पीछे से अनियंत्रित गति से चली आ रही मैक्स पिकव बाहन क्रमांक mp30 G1206 के चालक ने मारुति में टक्कर मार दी बाहन टक्कर लगते ही सड़क किनारे खंती में जा गिरा मौका स्थल पर खड़े प्रत्यदर्शियों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल कर तत्काल जिला अस्पताल पहुचाया घायलों में पीछे बैठी महिलाएं घायल हुई है मैक्स पिकव बाहन चालक घटना स्थल से बाहन छोड़ भाग गया देहात पुलिस ने बाहन को अपनी सुपुर्दगी में कर लिया है ।
0 Comments