मंत्री रामकिशोर ’नानो’ कावरे वी.सी. के माध्यम से कैच द रेन अभियान कार्यक्रम में हुए शामिल | Mantri ramkishore nano kavre VC ke madhyam se catch the run abhiyan karyakram main hue shamil

मंत्री रामकिशोर ’नानो’ कावरे वी.सी. के माध्यम से कैच द रेन अभियान कार्यक्रम में हुए शामिल

मंत्री रामकिशोर ’नानो’ कावरे वी.सी. के माध्यम से कैच द रेन अभियान कार्यक्रम में हुए शामिल

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री जल संसाधन माननीय श्री रामकिशोर ’नानो’ कावरे 22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम में एन.आई.सी. बालाघाट से वी.सी के माध्यम से शामिल हुए। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री युवराज वारके उपस्थित रहे।  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जल शक्ति अभियान कैच द रेन का औपचारिक शुभारंभ किया गया। यह अभियान 22 मार्च से 30 नवंबर तक देश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चलाया जायेगा। यह अभियान चैक-डैम, रूफ टाॅप, R.W.H.S., वाटर हार्वेस्टिंग पीट, टैंक की डिसेंटींग को बढ़ाई जाएगी। 

मंत्री रामकिशोर ’नानो’ कावरे वी.सी. के माध्यम से कैच द रेन अभियान कार्यक्रम में हुए शामिल

           इस अवसर पर प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की मौजूदगी में बहुचर्चित केन-बेतवा लिंक परियोजना समझौते पर मध्यप्रदेश कि ओर से माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी एवं उत्तर प्रदेश कि ओर से माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ जी द्वारा हस्ताक्षर किये गये।

            राज्यमंत्री जल संसाधन माननीय श्री रामकिशोर ’नानो’ कावरे ने इसे ऐतिहासिक समझौता करार दिया। केन-बेतवा लिंक परियोजना मध्यप्रदेश की केन नदी और उत्तर प्रदेश की बेतवा नदी को जोड़ने की परियोजना हैं। इस प्रोजेक्ट की मद्द से सरकार सुखाग्रस्त बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पानी की समस्या दूर करने की योजना बना रहीं है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में फैला हुआ हैं। इसके तहत मुख्यतौर पर उत्तरप्रदेश के झांसी, बांधा ललितपूर जिले आते हैं। वही मध्यप्रदेश के टिकंमगढ़, पन्ना, छतरपूर जिले आते हैं, इस समझौते से बुन्देलखण्ड में सिंचाई, पीने के पानी की समस्या दूर हो सकती है। उपरोक्त समझौते से मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के बीच वर्षो पूराना विवाद सुलझ गया हैं।

Post a Comment

0 Comments