प्राइवेट स्कूल अपनी मनमर्जी से अब फीस नहीं बढ़ा पाएंगे - शिक्षा मंत्री | Private school apni manmarzi se ab fees nhi badha paenge

प्राइवेट स्कूल अपनी मनमर्जी से अब फीस नहीं बढ़ा पाएंगे - शिक्षा मंत्री

प्राइवेट स्कूल अपनी मनमर्जी से अब फीस नहीं बढ़ा पाएंगे - शिक्षा मंत्री

शाजापुर (मनोज हांडे) - मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग में फ़ीस एक्ट लागू है और प्राइवेट स्कूल अपनी मनमर्जी से अब फीस नहीं बढ़ा पाएंगे यह कहना हैं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का.. आज शाजापुर पहुंचे मंत्री  परमार ने दोहराया कि  कोरोना काल के कारण जो प्राईवेट स्कूल बंद थे वो सिर्फ़ अपनी ट्यूशन फ़ीस वसूल सकते है लेकिन शिकायत मिली है कि कई स्कूल ट्यूशन फीस के नाम पर पूरी फीस वसूल रहे है शिकायत मिलने पर उन पर कार्रवाई की जायेगी,कलेक्टर कार्यालय मे पत्रकार वार्ता के दौरान मंत्री परमार ने कहा कि हमारी शिक्षा नीति अंग्रेजो के लार्ड मैकाले से प्रेरित रही है यही कारण है कि आजादी के 70 सालों बाद भी आज भी हम अंग्रेजी के गुलाम है।

जबकि सारे दूसरे देश अपनी मातृभाषा में पढ़ाई पर जोर देते है जबकि हम अंग्रेजी पर जोर देते है इसीलिये नई शिक्षा नीति बनाई गई है जो हमारी शिक्षा व्यवस्था की खामियां दूर कर ऐतिहासिक बदलाव करेंगी,मंत्री परमार ने कहा कि पहले अप्रैल से स्कूल नियमित खोलने पर विचार किया जा रहा था लेकिन कोराना के बढ़ते संक्रमण के कारण इस निर्णय पर अब दोबारा पुर्नविचार किया जायेगा हालांकि दसवीं बाहरवीं की परीक्षा नियत समय पर संचालित हो सके ऐसी व्यवस्था की जा रही है,मंत्री परमार ने एक साल पूरा होने पर शिवराज सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कांग्रेस और पूर्व की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना भी साधा।

प्राइवेट स्कूल अपनी मनमर्जी से अब फीस नहीं बढ़ा पाएंगे - शिक्षा मंत्री


Post a Comment

0 Comments