हेल्पींग हैण्ड ऑफ़ बालाघाट ग्रुप के तत्वावधान उल्लास: रंग ख़ुशियों का कार्यक्रम का आयोजन
बालाघाट देवेंद्र खरे वैद्य गार्डन हॉल में दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया गया
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री किरण भाई त्रिवेदी (समाजसेवी) और साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती भारती पारधी , श्रीमती भारती सिंह ठाकुर , प्रबल प्रदीप जैसवाल ने कार्यक्रम में शिरकत की तथा अपने आशीष वचनों से हमें अनुग्रहित किया।
तथा शहर के विभिन्न दुकानों ने स्टॉल के माध्यम तथा शहर के आम जनों ने भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम का लुप्त उठाया । कार्यक्रम में बालाघाट की सुप्रसिद्ध संस्था "हेल्पींग हैण्ड ऑफ़ बलाघाट" द्वारा लगातार एक साल से गरीब परिवार, बच्चों एवं मूक जानवरों साथ ही जरूरतमन्दों की मदद के क्षेत्र में एक अनोखी मिसाल पेश की जा रही है। गरीब परिवारों को राशन बच्चों को समय समय पर किताबें, कपड़े आदि की व्यवस्था की जाती हैं साथ ही हमारे इस कार्यक्रम *उल्लास: रंग ख़ुशियों के* से होने वाली इनकम को भी समाजसेवा के कार्यों में खर्च करने का निर्णय लिया गया है।कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में विभिन्न दुकानों के स्टॉल रहे साथ ही हेल्पिंग हैंड्स ऑफ बालाघाट संस्था द्वारा एक साल से किये जा रहे समाजसेवा के कार्यों में ग्रुप के विभिन्न सदस्यों को उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र एवं सील्ड भेंट कर अतिथियों के करकमलों से सम्मानित किया गया।
हेल्पींग हैण्ड ऑफ़ बालाघाट ग्रुप के तत्वावधान में दिनांक 10 मार्च 2021को वर्षगांठ के अवसर पर उल्लास:रंग ख़ुशियों के। कार्यक्रम का आयोजन वैद्य गार्डन हॉल में दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री किरण भाई त्रिवेदी( समाजसेवी)
और साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती भारती पारधी , श्रीमती भारती सिंह ठाकुर , प्रबल प्रदीप जैसवाल ने कार्यक्रम में शिरकत की तथा अपने आशीष वचनों से हमें अनुग्रहित किया।
तथा शहर के विभिन्न दुकानों ने स्टॉल के माध्यम तथा शहर के आम जनों ने भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम का लुप्त उठाया । कार्यक्रम में बालाघाट की सुप्रसिद्ध संस्था "हेल्पींग हैण्ड ऑफ़ बलाघाट" द्वारा लगातार एक साल से गरीब परिवार, बच्चों एवं मूक जानवरों साथ ही जरूरतमन्दों की मदद के क्षेत्र में एक अनोखी मिसाल पेश की जा रही है। गरीब परिवारों को राशन बच्चों को समय समय पर किताबें, कपड़े आदि की व्यवस्था की जाती हैं साथ ही हमारे इस कार्यक्रम *उल्लास: रंग ख़ुशियों के* से होने वाली इनकम को भी समाजसेवा के कार्यों में खर्च करने का निर्णय लिया गया है।कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में विभिन्न दुकानों के स्टॉल रहे साथ ही हेल्पिंग हैंड्स ऑफ बालाघाट संस्था द्वारा एक साल से किये जा रहे समाजसेवा के कार्यों में ग्रुप के विभिन्न सदस्यों को उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र एवं सील्ड भेंट कर अतिथियों के करकमलों से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रुप की फाऊंडर एवं अध्यक्ष मेघना कुसुम चोपड़ा, सचिव सत्यम बंसकार, उपाध्यक्ष राहुल नवानी, कोषाध्यक्ष ऋषभ गोलछा, संरक्षक यश ऊरकुड़े, संरक्षक प्रभू सचदेवा, विधि चौरड़िया,एवं सदस्य करण वैद्य, अजय नामदेव,कीर्तिका बागरेचा,अनुभव चौबे, सौम्य चौबे, अनिष्का माहेश्वरी, जसमीत नर्दे, जैनम चौरड़िया,अर्पित अग्रवाल, राहुल सुराना,मिलिंद गजबिए सहित अन्य साथियों का सराहनीय योगदान रहा।