मंत्री श्री कावरे ने शिवरात्रि पर भमोडी घाट में किया पूजन अर्चन
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार एवं जन संसाधन माननीय श्री रामकिशोर नानो कावरे ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर ग्राम भमोड़ी मे शंकर घाट पर बाबा भोलेनाथ महादेव के दर्शन कर पूजा अर्चना की मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर बाबा भोलेनाथ से प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की इस अवसर पर ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कावरे ने उपस्थित जनसमुदाय को महापर्व महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान शंकर बाबा भोलेनाथ एवं जनता के आशीर्वाद से मैं मंत्री बनकर आप सभी के बीच आया हूं आता इस अवसर पर मैं आपको एवं आपके ग्राम को सौगात अवश्य दूंगा मंत्री श्री कावरे ने मंच से ग्राम बमोरी में सभा मंच एवं 900 मीटर रोड बनाए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि भगवान आपका कल्याण करें आप हमेशा स्वस्थ सुखी रहे यही मेरी कामना है श्री सतीश लिल्हारे मंडल अध्यक्ष श्री हेमंत राणा पूर्व सरपंच श्री संतोष शुक्ला पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री अनिल नागपुरे मंडल महामंत्री श्री गुड्डा चौधरी श्री देवेंद्र छोटू पटले पूर्व जनपद सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।