सात दिवसीय भागवत कथा में चोथे दिन कृष्ण जन्म मनाया
ग्राम बिजुर में भागवत कथा में मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
केसूर (अनिल परमार) - श्रीमद् भागवत कथा के चोथे दिन सोमवार को मालवा माटी के युवा संत पंडित जितेंद्र पाठक के द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। जैसे ही कंस की जेल में कृष्ण ने जन्म लिया, सारा पांडाल जयकारों से गूंज उठा नगरवाशियो ने बताया कि छटे दिन रुक्मणी विवाह धूमधाम से मनाया जाएगा और आज कृष्ण जन्म के उपलक्ष में शिवरात्रि पर शाम को 8 बजे शिव कथा भी रखी और 14 तारिक को कथा का समापन होगा। इस मौके पर नगर के और आसपास के गांव सादलपुर पेमलपुर सगडोद केशूर कलमेर के लोग मौजूद रहे।
Tags
dhar-nimad