कोरोना टीकाकरण के संबंध में आवश्यक जानकारी | Corona tikakaran ke sambandh main avashyak jankari

कोरोना टीकाकरण के संबंध में आवश्यक जानकारी

कोरोना टीकाकरण के संबंध में आवश्यक जानकारी

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिले में कोविड़ टीकाकरण जारी है, कोविड टीकाकरण को सुविधाजनक तथा सरल बनाने के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड टीकाकरण कार्ययोजना तैयार की गई है। कार्ययोजना अनुसार जनमानस से अनुरोध है कि अपनी बारी आने पर ही टीकाकरण के लिए केन्द्र पर आयें। 

कोरोना टीकाकरण के संबंध में आवश्यक जानकारी

वर्तमान में 60 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है, 45 से 59 वर्ष तक के व्यक्ति जो निम्नलिखित चिन्हिंत बिमारियों से पीड़ित है ऐसे व्यक्तियों को अपने रजिस्टर्ड चिकित्सक का प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। प्रमाण पत्र का प्रारुप टीकाकरण स्थल से प्राप्त किया जा सकता है। जिला चिकित्सालय एवं सामु0 स्वा0 केन्द्रो पर कार्यक्रम कार्ययोजना अनुसार रहेगा। कृपया चिन्हित व्यक्ति ही टीकाकरण स्थल पर आयें।  असुविधा से बचने के लिए टीकाकरण के लिए कोविड पोर्टल पर पूर्व से ही रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करंे कोविड टीकाकरण मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को नही होगा। टीकाकरण समय प्रातः 9ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक रहेगा। सुबह 9ः00 से दोपहर 02ः00 बजे तक कोविड पोर्टल पर रजिस्टर्ड व्यक्तियों को ही टीका लगाया जायेगा। दोपहर 02 बजे से सांय 05ः00 बजे तक सिमित संख्या मंे ही टीका लगाया जायेगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post