संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन
महिलामंडल के द्वारा श्रीमद भागवत कथा का सप्तम सालाना भंडारा हुआ प्रारंभ मां निरंजना देवी धाम 17 वी बाहनी बटालियन से निकली भव्य शोभा कलश यात्रा हुआ
भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
भागवत सप्ताह कथा का आज प्रथम दिवस कलश यात्रा के साथ पूर्ण हुआ कलश यात्रा में भारी संख्या में महिआओ की भीड़ देखी गई।
कथा वाचक आचार्य श्री विमल कृष्ण पाठक जी महाराज के मुखारविंद के द्वारा कथा का स्मरण कराया जाएगा कथा का समय प्रात: दोपहर 12 बजे से साय 5 बजे तक।कथा का शुभारंभ 12 मार्च 21से 18 मार्च 21 तक किया जाएगा
कथा स्थल मा निरंजना देवी धाम 17 वी बाहनी बटालियन भिण्ड
तैय्यर वाले बाबा के सभी भक्त गण कार्यकर्म में हुऐ सम्मलित श्री श्री 108अवतारी दास महाराज हिरदेश पाठक जी की गद्दी भी भागवत के समापन तक रहेगी
सभी भक्तो से अपील अधिक से अधिक संख्या में पधारकर श्री मद भागवत कथा का श्रमण कर लाभ प्राप्त करे
0 Comments