मिशन नगरोदय का जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर पालिका टाऊन हॉल में संपन्न | Mission nagaroday ka jila stariy karyakram nagar palika town hall main sampann

मिशन नगरोदय का जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर पालिका टाऊन हॉल में संपन्न  

मिशन नगरोदय का जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर पालिका टाऊन हॉल में संपन्न

आगर-मालवा (अंकित दुबे) - नगरीय क्षैत्रो मे अधोसंरचना विकास को गति देने तथा हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ नागरिको को पंहुचाने के उद्देश्य से ‘‘मिषन नगरोदय’’ अभियान कार्यक्रम आज शुक्रवार को नगरपालिका टाउनहॉल मे आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक  श्री राकेश सगर, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री एस कुमार, पूर्व विधायक श्री लालजीराम मालवीय, जिलाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह जी बरखेडी श्री मनोज (बंटी) उॅंटवाल, श्री कैलाश काका गवली,,  पार्षदगण श्री जगदीश गवली , श्री अशोक प्रजापत, श्री मनीष सोलंकी, श्री भुरूटॉंक , श्री राजेश भटोदरा, श्री विजय रायकवार, श्री नाना अंलकार, श्री कैलाश कुंभकार आदि जनप्रतिनिधगण एवं गणमान्य नागरिक, हितग्राही मुलक योजनाओ से जुडे सभी हितग्राहीगण, पत्रकारगण उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के सम्बोधन का राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सीधा प्रसारण एल.ई.डी. के द्वारा किया गया। साथ ही मंच से अतिथियों द्वारा 4 हितग्राहियों को 5-5 हजार की अंत्येष्टी सहायता,  पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत 27 हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपए के ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किये गये। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्रीजी सीधे हितग्राहियों के खाते मे 1 लाख रुपए की प्रथम किस्त का अंतरित की गई। अतिथियों द्वारा मंच से नगरपालिका परिषद् आगर द्वारा पंचवर्षीय रोडमेप योजना विकास कार्य एवं  प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सफलता की कहानी पर आधारित दो पत्रिकाओ का विमोचन किया गया। 

कार्यक्रम को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिलाध्यक्ष श्री बरखेड़ी, पूर्व विधायक श्री मालवीय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संबोधित कर शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्री रजनीष स्वर्णकार द्वारा किया गया तथा आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी आगर द्वारा माना गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News