कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहुल गांधी ने की अपील | Corona ke badhte mamlo ke bich rahul gandhi ne ki apil

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहुल गांधी ने की अपील

देश में कोरोना वायरस के मामलों में हालिया उछाल पर चिंता जताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहुल गांधी ने की अपील

नई दिल्ली - देश में कोरोना वायरस के मामलों में हालिया उछाल पर चिंता जताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से कोरोना के प्रति सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि मैंने तो पहले ही चेताया था कि कोरोना संक्रमण देश के लोगों के लिए अभी भी बड़ा खतरा है. लिहाजा आप सभी सावधानी बरतें और मास्क का इस्तेमाल करना न भूलें और कोविड संबंधित नियमों का पालन करें. बता दें कि राहुल पहले भी देश में कोविड हालातों के प्रति केंद्र सरकार के रवैये पर सवाल उठाते रहे हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहुल गांधी ने की अपील

इसी के साथ उन्होंने एक ग्राफ भी शेयर किया है जोकि हफ्तों के अनुसार कोरोना के मामलों को दर्शा रहा है. इस ग्राफ के अनुसार पिछला हफ्ता खतरनाक वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्शा रहा है. इसके अनुसार साल के 12वें हफ्ते में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण मामले 1,55,9090 दर्ज किए गए. 

बताते चलें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को भारत में कोविड-19 के 26,291 नए मामले सामने आए, जो पिछले 85 दिनों में सबसे अधिक दैनिक वृद्धि है. इन नए मामलों के साथ ही देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 11,385,339 हो गए हैं. इसके अलावा, संक्रमण से 118 नई मृत्यु हुईं. देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,58,785 हो गई है.

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News