ब्लाक मोहन बड़ोदिया सैक्टर बैठक का आयोजन किया
शाजापुर/मो.बड़ोदिया (मनोज हांडे) - म.प्र.जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियो की सैक्टर बैठक का आयोजन मोहन बड़ोदिया मे जिला समन्वयक वरुण आचार्य की उपस्थिति मे किया गया। सर्व प्रथम माँ सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया। विकासखंड समन्वयक बद्री प्रसाद चौहान द्वारा अपने विकासखण्ड एवं संमिति सदस्यो द्वारा अपने अपने ग्राम मे किये गये कार्यो का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तूत किया गया। जिला समन्वयक महोदय द्वारा जन अभियान परिषद के कार्यो से अवगत कराया गया व आगामी समय मे अपने गाँव मे सदस्यो को जल संरक्षण, नदी संरक्षण पर कार्य करना व जैविक खेती पशुपालन ग्राम स्वच्छता पौधारोपण जन भागीदारी के कार्य शासकीय योजनाओ का ग्रामीणो को पुरा लाभ मिले आयुष्मान कार्ड बनवाना एवं कोरोना रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार करना तथा 23 मार्च को जिला प्रशासन की और से लगने वाले रक्तदान शिविर मे ज्यादा ज्यादा रक्तदान करे इस हेतू सभी बिन्दुओ पर सदस्यो को मार्गदर्शन किया गया व गर्मी के मौसम मे पशु पक्षियो के पीने के पानी हेतु सभी अपने ग्राम मे जल पात्र लगाये एसी योजना बनवाई गई। अन्त मे जिला समन्वयक महोदय द्वारा मन्दिर परिसर मे 2 जल पात्र लगाकर इसका शुभारंभ किया गया। इस दौरान परामर्श दाता ईश्वर पूरी गोस्वामी द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर बैठक का समापन किया गया। बेठक में सेक्टर के ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र व पूर्व परामर्शदाता सम्मिलित हुए।