अन्तर-राज्य अवैध हथियार तस्कर को पकडने मे पुलिस को मिली बडी सफ़लता | Antarrajya awaidh hathiyar taskar ko pakadne main police ko mili badi safalta

अन्तर-राज्य अवैध हथियार तस्कर को पकडने मे पुलिस को मिली बडी सफ़लता



धार - तस्कर से भारी मात्रा मे अवैध हथियार 19 देशी 12 बोर के कट्टे, 02 देशी पिस्टल,01 देशी रिवाल्वर ,तीन 12 बोर के जिन्दा कारतुस व 03 पिस्टल के जिन्दा कारतुस कीमत करीबन 1,80,000 रूपये के जप्त किये गये।अवैध हथियार तस्कर बडवानी रेड ग्राम पलासी पर खडा होकर अवैध हथियार बैचने हेतु जा रहा था मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रतापसिंह द्वारा अवैध हथियार तस्करो, भू माफिया, मिलावटखोरी व अवैध शराब के विरूद्ध धार जिले मे अभियान चलाया जा रहा है। 

पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रतापसिंह के निर्देश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार  देवेन्द्र पाटीदार व एसडीओपी मनावर करणसिंह रावतके मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय के नेत्रत्व मे चौकी प्रभारी सिंघाना उपनिरीक्षक अभिषेक जाधव को कार्यवाही हेतु लगाया गया जिस पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 16.03.2021 को पुलिस चौकी सिंघाना क्षेत्रान्तर्गत बडवानी रेड ग्राम पलासी फाटे अवैध हथियार तस्कर सुरजीतसिंह पिता नानुसिंह सिकलीगर उम्र 25 वर्ष निवासी लालबाग थाना धामनोद हाल मुकाम ग्राम सिंघाना को गिरफ्तार करने मे सफ़लता हासिल की सुरजीतसिंह सिकलीगर से भारी मात्रा मे अवैध हथियार 19 देशी 12 बोर के कट्टे, 02 देशी पिस्टल ,01 देशी रीवाल्वर, तीन 12 बोर के जिन्दा कारतुस व 03 पिस्टल के जिन्दा कारतुस कीमती करीबन 1,80,000 रूपये के जप्त कर आशोपी सुरजीतसिह के विरूद्ध धाश 25,27 आम एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी सुरजीतसिंह से पूछताछ की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News