आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु ग्रामीणों को किया प्रेरित | Ayushman card banane hetu gramino ko kiya prerit

आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु ग्रामीणों को किया प्रेरित

आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु ग्रामीणों को किया प्रेरित

मनावर (पवन प्रजापत) - समीपस्थ ग्राम कुराड़ाखाल में जनशिक्षा केन्द्र मनावर की टीम ने ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया और आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभों से अवगत करवाया । बीएसी तुकाराम पाटीदार ने ग्रामीणों को बताया कि आयुष्मान कार्ड होने से गंभीर बिमारी की दशा में पांच लाख तक की सहायता शासन से प्राप्त की जा सकती है । बीएसी भरत बर्फा ने समझाइश देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड एक तरह से मेडीकल बीमे का कार्य करता है अतः इसे बनवाने में बहुत लाभ है । इस अवसर पर संकुल प्रभारी मुकुंद वास्केल, जनशिक्षक दीपेंद्र पाठक, मदन मंडलोई,शिक्षक प्रताप अंचल, शांतिलाल सोलंकी, बंटी चौहान, सुनीता बर्फा ,मंजुला सोलंकी, बाबूलाल बर्फा, गिरधारी गोयल ,रोजगार सहायक नीरज बर्फा आदि भी उपस्थित थे ।

आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु ग्रामीणों को किया प्रेरित


Post a Comment

Previous Post Next Post