चांदपुर भगोरिया मेला मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने जमाया रंग | Chandpur bhagoriya mela main jila congress adhyaksh patel ne jamaya rang

चांदपुर भगोरिया मेला मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने जमाया रंग 

पटेल ने मांदल की थाप पर ग्रामिणजनो को खुब थिरकाया

चांदपुर भगोरिया मेला मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने जमाया रंग

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - आदिवासी समाज का प्रमुख भगोरिया मेला बुधवार को जिले के ग्राम चांदपुर मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगोरिया मेले मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल ने अपने सेकडो समर्थको एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के साथ षिरकत की। इस दौरान श्री पटेल ने ग्रामिणजनो को भगोरिया मेले एवं होली पर्व की षुभकामनाए दी। बिजोरिया मार्ग से जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने एक विषाल गैर निकाली। गैर मे आदिवासी लोक न्रत्य की युवा टोलिया और ग्रामिणजन नाचते-कुदते हुए चल रहे थे। वहि जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल मांदल बजाकर गैर का नेत्रत्व कर रहै थे। इस दौरान पटेल ने भगोरिया गैर मे अपने चिर परिचित अंदाज मे जोरदार रंग जमाया। श्री पटेल मांदल की थाप पर पहले खुब थिरके बाद मे उन्होने मांदल की थाप देकर ग्रामिणो को जमकर थिरकाया। कांग्रेस की गैर चांदपुर पुलिस थाने तक पहुंची, वापसी आने पर कांग्रेस और भाजपा की गैर आमने-सामने हो गई। इस दौरान जिकां  अध्यक्ष महेष पटेल एवं पुर्व विधायक नागरसिह चैहान व भाजपा नेता भदु भाई पचाया ने एक दुसरे का अभिवादन स्वीकार कर स्वागत स्तकार कर गले मिले ओर भगोरिया की षुभकामनाए दी। मादल की थाप पर श्री पटेल एवं श्री चैहान एक साथ जमकर थिरके और सैल्फी भी ली। इस अवसर पर गैर मे कांग्रेसी नेता राजु मसानिया, दोलत भाई बोकडिया, राजुु सरपंच अखलु, गुमान भाई, जुवानसिह, रमेष भाई, कमलेष भिडे, चितल पंवार, अजहर चंदेरी, जितु देवडा, पिंटु सेन सहित बडी संख्या मे ग्रामिणजन एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


चांदपुर भगोरिया मेला मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने जमाया रंग


Post a Comment

Previous Post Next Post