अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृशक्ति को सम्मानित किया | Antarrashtriya mahila divas pr matrashakti ko sammanit kiya

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृशक्ति को सम्मानित किया

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृशक्ति को सम्मानित किया

केसूर (अनिल परमार) - ग्रुप के द्वारा चलाए जा रहे सशक्त ग्राम कार्यक्रम के तहत आने वाली पंचायत कोट भीडोता  एवं बग्गड़ के छः गांवों की महिलाओ के लिए  सम्मान समारोह एवं खेल कूद प्रतिस्पर्धा तथा सेमिनार किया गया। जिसमें अठहत्तर महिलाओं ने भाग लिया ।

अध्यक्षता ग्राम के उप सरपंच मेहबूब पटेल  और बग्गड से सरपंच भीम सिंग  ने की मुख्य अतिथि पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, विशेष अतिथि प्रोजेक्ट मैनेजर आयुष राज सिंह,प्रोजेक्ट आफिसर अजय सोनगरा ,आशा कार्यकर्ता सुपर वाइजर श्रीमती मधु शर्मा थे।ग्राम सेवक शर्मा ने जैविक खेती  तथा शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। प्रोजैक्ट मेनेजर ने संस्थाओं के द्वारा ग्राम शशक्ति करण के लिए किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि वर्मा ने  भारत की वीरांगनाओं को याद किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का लोक गीत प्रस्तुत किया एवं योग के गुर सिखाए।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृशक्ति को सम्मानित किया

चम्मच रेस,बोल पासिंग,बोरा रेस,कंचे निकलना काउंटिंग करना और रस्साकसी प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें सभी उपस्थित मातृशक्ति ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुछ महिलाएं  स्वयं  द्वारा  बनाई गई ,वस्तुए  जैसे  आचार,मुरबा, घर मे सजाने  के लिए सजावटी सामान  आदि वस्तुओ की प्रदर्शनी भी  लगाई । विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों के करकमलों से संस्था द्वारा प्रदत पुरस्कार सामग्री एवं बेग प्रदान कर सम्मानित किया गया । सहभोज किया।अर्जुन ठाकुर,माया डाबर, तूफान सिंह का योगदान रहा कृष्णा प्रजापति ने आभार माना।

Post a Comment

0 Comments