सेन समाज के कार्यक्रम में पधारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सेंन चौराहे का उद्घाटन किया
इंदौर - जल्द ही किस शिल्पी मंडल बोर्ड का दोबारा पुनर्गठन किया जाएगा । आश्वासन दिया और सेन समाज को नगर निगम चुनाव में टिकट देने का वादा किया *श्री सुरेंद्र सराठे जी ऑल इंडिया सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष* ने मंच से सभी को संबोधित किया और कविता के रूप में 4 पंक्तियां कहीं कोशिश करने वालों की हार नहीं होती जी हां यह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जो सेंन चौराहे का निर्माण हुआ है उसकी कोशिश काफी लंबे समय से करते आ रहा है सेन समाज और उसी का नतीजा है कि आज से चौराहे का निर्माण हो रहा है और सेंन चौराहे पर ही सेन द्वार भी बनेगा श्री सुरेंद्र सराठे आने वाले नगर निगम चुनाव में पार्षद की दावेदारी कर रहे हैं और अपना भाग्य आजमा आएंगे अपने क्षेत्र के युवा भावी नेता है जिसे पब्लिक को पसंद करती है कार्यक्रम में पधारे दिनेश भारती कवि ,अमर वर्मा, अशोक सेन (स्पोर्ट्स), मदन सेन शेखावती अध्यक्ष, जगदीश नर्वरे आदि।