वन विभाग में वनों को आग से बचाने नहीं मिला बजट
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - वनों की सुरक्षा और उनकी देखभाल के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक से बढ़कर एक कदम उठाए जा रहे हैं। तो वहीं एक तरफ वनों को गर्मी के समय में आग से बचाने के लिए इस बार कोई बजट ही नहीं दिया गया. ऐसा संबंधित स्थानीय अधिकारियों द्वारा बताया गया है।
जब भी जंगल में आग लगती है तो भले ही अधिकारी और वनरक्षक देर से पहुंचते हैं परंतु अग्नि सुरक्षा कर्मी और कुछ स्थानीय चौकीदार समय पर आग बुझाने पहुंच जाते हैं परंतु इस बार एक ऐसी स्थिति पैदा हो गई है, जिसके चलते जंगलों में आग ही नहीं बुझ रही है. धू-धू करके पूरा जंगल आग से जल रहा है। कारण साफ है इस बार अग्नि सुरक्षा कर्मी और स्थानीय अग्नि बाछरों को बजट के चलते नहीं रखा गया है। संबंधित जिला अधिकारियों का इस पर जरूर ध्यानाकर्षण करना चाहिए।
Tags
chhindwada