अन्नपूर्णा रोगी सेवा संस्था के अन्न संग्रहण अभियान का समापन | Annapurna rogu seva sanstha ke ann sangrahan abhiyan ka samapan

अन्नपूर्णा रोगी सेवा संस्था के अन्न संग्रहण अभियान का समापन 

सहयोगियों का किया गया भावभीना सम्मान, भावुक दृश्य उपस्थित हुए

अन्नपूर्णा रोगी सेवा संस्था के अन्न संग्रहण अभियान का समापन

धामनोद (मुकेश सोडानी) - धामनोद नगर के समस्त अस्पतालों में वर्ष के 365 दिन सुबह शाम दोनों समय मरीजों एवं उनके सहयोगियों को शुद्ध एवं सात्विक भोजन की सेवा उपलब्ध कराने वाली मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं पारमार्थिक संस्था धामनोद द्वारा विगत 21 मार्च से अन्न संग्रहण अभियान चलाया जा रहा था । जिसका रविवार को नगर के समीपस्थ ग्राम पटलावद में त्रिवेणी पर गरिमामय एवं सादगीपूर्ण समारोह में समापन किया गया । आयोजन के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य ओमप्रकाश केशरी, विशिष्ट अतिथि ग्राम पटलावद के समाजसेवी कुनबी समाज के रामकृष्ण वर्मा, गोपाल कृष्ण बर्वे, दुलीचंद सोनी एवं आसाराम वर्मा थे । साथ ही पत्रकार संघ अध्यक्ष मुकेश सोडानी, जगन्नाथ यादव, विकास पटेल एवं अन्य भी मौजूद रहे ।

अतिथियों ने अपने उद्बोधन में संस्था के साथ जुड़कर सेवाकार्य करने की इच्छा जताई । इस अवसर पर ओमप्रकाश केशरी को संस्था का संरक्षक घोषित किया गया ।

भावुक करने वाले दृश्य उपस्थित हुए

अन्न संग्रहण के दौरान गांव में बहुत ही मार्मिक भावुक और भावविभोर कर देने वाले दृश्य देखने को मिले । एक अत्यंत ही बुजुर्ग रणछोड़ सोलंकी लकड़ी के सहारे से चलकर अपने कांपते हाथ में दान के लिए अन्न लेकर आए तो सबकी आंखें भीग गई ।संस्था द्वारा उनका माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया । इसी प्रकार अन्न संग्रहण का वाहन जब गांव में पहुंचा तो छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां वाहन पर संस्था की जानकारी पढ़कर अपने-अपने घर जाकर माता-पिता से अन्न दान करने के लिए जिद कर अपने हाथों में दान के लिए अन्न लेकर आए । बच्चों के इन सद्गुणों और माता पिता पालकों के इन सुंदर संस्कारों को देखकर सभी ने उनका अभिनंदन किया ।

अन्न संग्रहण सेवादारों का किया सम्मान

अन्न संग्रहण के दौरान लगातार सेवा देने वाले सचिव ऋषि पटेल एवं मैनेजर कविता तोमर के अलावा वाहन चालक जितेंद्र व वाहन के साथ चलने वाले सेवादारों अशोक, विजय, रितेश, वंश तोमर सभी का भावभीना सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर अभिषेक वर्मा, कमल वर्मा महेंद्र वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन दीपक प्रधान ने किया ।

यह जानकारी विजय नामदेव ने दी ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News