माध्यमिक शाला सगोनिया को विधायक ने दी स्मार्ट क्लास की सौगात | Madhyamik shala sagoniya ko vidhayak ne di smart class ki sougat

माध्यमिक शाला सगोनिया को विधायक ने दी स्मार्ट क्लास की सौगात

माध्यमिक शाला सगोनिया को विधायक ने दी स्मार्ट क्लास की सौगात

धनौरा/छिन्दवाडा (जयकुमार डेहरिया) - विकास खंड हर्रई के माध्यमिक शाला सगोनिया के प्रधान पाठक मोहन डेहरिया* ने बताया कि क्षेत्रीय अमरवाडा विधायक माननीय राजा कमलेश शाह प्रताप शाह  के द्वारा विधायक निधि से दो लाख पच्चीस हजार रुपए* की लागत से स्मार्ट क्लास की सौगात  माध्यमिक शाला  सगोनिया को दी जिसमे गांव के बच्चे कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को लाभ मिलेगा,उक्त सामग्री एस एम सी के माध्यम से दी गई , जिससे बच्चों व पालकों ने हर्ष व्यक्त किया व विधायक महोदय का आभार माना , इस  उपलब्धि पर बीआरसी हर्रई  राजकुमार सूर्यवंशी, संकुल प्राचार्य धनौरा श्री पी. डेहरिया व  प्रभारी जनशिक्षक चंद्रकुमार डेहरिया का सहयोग रहा।27 मार्च को शाला भवन मै स्मार्ट क्लास की सामग्री स्थापित कर शिक्षक को प्रोजेक्टर चलाने का प्रशिक्षण दिया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post