आग में झुलसी बकरियों को बचाने दौड़ी वृद्ध महिला, खुद आग की लपेट में आकर हुई दर्द से पीड़ित | Aag main jhulsi bakriyo ko bachane dodi vradh mahila

आग में झुलसी बकरियों को बचाने दौड़ी वृद्ध महिला, खुद आग की लपेट में आकर हुई दर्द से पीड़ित

आग में झुलसी बकरियों को बचाने दौड़ी वृद्ध महिला, खुद आग की लपेट में आकर हुई दर्द से पीड़ित

भिंड (मधुर कटारे) - मेहगांव क्षेत्र के अंतर्गत गोरमी में एक भयानक हादसा देखने को नजर आया है। जहा पर आग में झुलसती बकरियों को देख, वृद्ध महिला ने उन्हें बचाने की कोशिश में खुद आग की लपटों की हुई शिकार, मामला गोरमी थाना अंतर्गत हरीक्षा गांव का है गुरुवार की शाम 6:30 बजे राम श्री पत्नी संतोष उम्र 70 साल अपनी झोपड़ी में मच्छर भगाने के लिए धुआं कर रही थी, पास ही में, रामश्री बाई की तीन चार बकरियां बंधी हुई थी, परंतु किसी कारण बस, देखते ही देखते, उसकी झोपड़ी में आग लग गई, रामश्री बाई कुछ कर पाती उससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, पास ही में रामश्री बाई की रोजी-रोटी का साधन, बकरियां, आग की लपटों की शिकार हुई जा रही थी, तो आनन-फानन में उसने सबसे पहले बकरियों को आग से दूर करने की कोशिश की, परंतु  विकराल रूप धारण कर चुकी आग की चपेट में खुद रामश्री बाई आ गई, स्थानीय पड़ोसियों ने जब यह मंजर देखा तो उन्होंने शीघ्र रामश्री बाई को जलती हुई झोपड़ी में से शीघ्र बाहर निकाला, परंतु तब तक राम श्री भाई के हाथ पैर और सर आग में बुरी तरह झुलस चुके थे और उनकी झुलसी हुई बकरियों को भी बचाया, परंतु इस घटनाक्रम में रामश्री वाई बुरी तरह झुलस गई थी ग्रामीणों ने इसकी सूचना शीघ्र 108 इमरजेंसी एंबुलेंस को दी, गोरमी थाना 108 इमरजेंसी एंबुलेंस द्वारा शीघ्र घायल महिला को प्राथमिक उपचार देकर मरहम पट्टी की और बिना देरी किए गोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल महिला को उसी 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के द्वारा ग्वालियर जय रोग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी ने बिना देरी किए रामश्री  बाई को बिना देरी किए शीघ्र ग्वालियर जय रोग अस्पताल पहुंचाया, जिससे उन्हें समय पर उचित इलाज मिल सका।

Post a Comment

0 Comments