खकनार क्षेत्र में 8 पिस्टल के साथ दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में | Khaknar shetr main 8 pistol ke sath 2 aropi police ki giraft main

खकनार क्षेत्र में 8 पिस्टल के साथ दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

खकनार क्षेत्र में 8 पिस्टल के साथ दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिले में अवैध अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उददेश से पुलिस अधिक्षक के निर्देशों पर थाना खकनार के ग्राम पचोरी निवासी दो युवकों को 8 पिस्टल मेगज़ीन के साथ गिरफ्तार करने में खकनार पुलिस को मिली है सफलता। इस सम्बंध में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अभिषेक दिवान ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध धंदो पर बंदिश लगाने के उददेश से जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशो पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच में थाना प्रभारी खकनार को मुखबिर से सूचना मिली के दांत पहाडी के रास्ते दो युवक मोटर साईकिल से अवैध हथियार लेकर जा रहे है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर दांत पहाडी पर युवकों की घेरा बंदी कर उन्हें धर दबोचा गया जिनसे आठ पिस्टल मेगज़ीन मिले है, युवकों से नाम पूछने पर उन्होने दानसिंह पिता प्यार सिंह सिकलीगर ग्राम पचोरी 22 वर्ष बताया वहीं दूसरे युवक हरपाल सिंह पिता ओकार सिंह निवासी नंदुरबार होना बताया है। एएसपी अभिषेक दिवान ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि आरोपीयों के अपराधिक रिकार्ड की जांच के साथ उनसे पूछताछ की जा रही है। न्यायालय में पेश कर रिमाड लिया जा रहा है, आगे की पूछताछ में पता किया जायेगा कि आरोपी यह पिस्टल किसको सप्लाय करने जा रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post