आंगनवाड़ी सहायिका व आशा कार्यकर्ता द्वारा टीका हेतु किया जागरूक
धनौरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खण्ड के अंर्तगत ग्राम झिरना की ऑगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा टीका हेतु जागरूक किया गया लोगों को बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनौरा जागीर मै कोविड की समस्या देखते हुऐ बीमारी से जूझने हेतु शासन द्वारा निरन्तर्तर प्यास जारी है अब ग्रामों के नागरिकों को भी जिन्हें आवश्यक है उन्हें कोविड 19 वैक्सीन टीका लगाया जा रहा है ।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता डेहरिया देवकी डेहरिया ,आशा रमा डेहरिया एवं साहिका ज्योति यादव भुज्जो साहू द्वारा ग्राम झिरना मै घर घर जाकर टीका लगाने हेतु जागरूक किया गया।
Tags
chhindwada