राष्ट्रीय सेवा योजना की 75 वीं वर्षगाठ के अवसर पर साईकिल रैली का आयोजन
इंदौर (राहुल सुखानी) - शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय,इन्दौर में दिनाॅक 16.03.21 को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाठ के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य की अध्यक्षता में साईकिल रैली का आयोजन महाविद्यालय परिसर से लेकर जी.पी.ओ संग्रहालय ऐतिहासिक स्थल तक किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा साईकिल रैली के दौरान महात्मा गाॅधी जी के व्यक्तित्व एवं जीवन दर्षन पर विस्तार से उद्वबोधन दिया गया। साईकिल रैली में समस्त प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापकगण, जनभागीदारी अतिथि विद्वानों एवं विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की और साइकिल रैली को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसमे कार्यक्रम का संचालन एवं प्रबंधन एन.एस.एस अधिकारी प्रो. पवन कुमार भदौरिया और प्रो.ज्योति शर्मा द्वारा किया गया ।