कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, 08 मरीज स्वस्थ्य होकर घरो को लोटे | Corona ko lekar rahat bhari khabar

कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, 08 मरीज स्वस्थ्य होकर घरो को लोटे

कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, 08 मरीज स्वस्थ्य होकर घरो को लोटे

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस को लेकर जिले में राहत भरी आई है। जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन बार्ड में भृती मरीजों में से मंगलवार को कुल आठ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों की ओर सकुशल होकर खुशी खुशी लोटे। इस दौरान

डिस्चार्ज हो रहे मरीजों में खुशी की मुस्कान देखने को मिली। डिस्चार्ज हो रहे सभी मरीजों ने आमजनों से आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से डरने का नहीं बल्कि सुरक्षित होकर लड़ने का। उन्होंने आमजनों से शासन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की जारी गाईड लाईन का परिपालन पूर्ण रूप से नियमित करने की अपील की है। साथ ही 

मास्क ओर शोषल  डिस्टेंट का पालन करते रहे। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डा. केसी गुप्ता ने बताया कि जिले में आज दिनांक तक कुल 11 कोरोंना के मरीज आइसोलेशन वार्ड में  भ्रती है। अलीराजपुर में तीन मरीज, जोबट में तीन मरीज, उदयगड़  में चार मरीज ओर कठीवाडा में एक मरीज है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post