नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को विस्फोट से उड़ाया, 3 जवान शहीद | Naksaliyo ne javano se bhari bus ko visfote se udhaya

नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को विस्फोट से उड़ाया, 3 जवान शहीद

नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को विस्फोट से उड़ाया, 3 जवान शहीद

छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर से एक बड़ी नक्सली हमले की खबर है. जवानों से भरी बस को नक्सलियों ने उड़ा दिया है. इस घटना में 3 जवान शहीद हो गये हैं, जबकि आधा दर्जन जवान गंभीर रूप से जख्मी  हैं. जानकारी के मुताबिक, सभी जवान DRG के बताये जा रहे हैं. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं बोल रही है. बस में ये ब्लास्ट धौड़ाई और पल्लेनार के बीच ये ब्लास्ट हुआ है. जहां ये ब्लास्ट हुआ है, वहां घना जंगल है. खबर ये आयी है कि ब्लास्ट के वक्त बस में 24 जवान सवार थे. पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक 3 जवान के शहीद होने की खबर आई है, गंभीर रूप से घायलों की संख्‍या को देखते हुए मृतक संख्‍या बढ़ने की आशंका है.सभी जवान ऑपरेशन से लौट रहे थे.

नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को विस्फोट से उड़ाया, 3 जवान शहीद


Post a Comment

Previous Post Next Post