राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 12 दिनों तक वार्षिक उत्सव मनाया | Rashtriya svayam sangh ne 12 dino tak varshik utsav manaya

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 12 दिनों तक वार्षिक उत्सव मनाया

विजेताओ को किया पुरस्कृत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 12 दिनों तक वार्षिक उत्सव मनाया

खलघाट (मुकेश जाधव) - खलघाट मां नर्मदा तरुण व्यवसायी शाखा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खलघाट द्वारा  विगत 10 मार्च से अलग अलग शाखा द्वारा वार्षिक उत्सव का आयोजज किया गया। जिसका प्रकट उत्सव (समापन दिवस) 22 मार्च 2021 सोमवार शासकीय स्कूल ग्राउंड ( संघ स्थान )पर किया गया। शाखा में वर्ष भर स्वयंसेवकों को जो ट्रेनिंग के रूप में सिखाया जाता है, उसको कार्यक्रम के माध्यम से प्रकटिकरण समाज के सामने वर्ष में एक बार किया जाता है इस वर्ष शाखा का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम 13 दिवसीय रखा गया था। जिसमें कोरोना को देखते हुए व उसकी गाइडलाइंस का पालन करते हुए सभी स्वयंसेवक ने मुँह पर मास्क लगाया हुआ था। वही  प्रथम दिवस-नगर के लगभग 20 मंदिरों की सफाई का सेवा कार्य किया गया। द्वितीय दिवस -भारत माता की भव्य आरती मां नर्मदा तट पर संपूर्ण समाज द्वारा की गई। तृतीय दिवस - भारत माता की झांकी पूरे ग्राम में भ्रमण पर निकली ।चतुर्थ दिवस- हनुमान चालीसा व भजन संध्या हनुमान मंदिर प्रांगण मे संपूर्ण हुई। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 12 दिनों तक वार्षिक उत्सव मनाया

पंचम दिवस -रंगोली प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता संपूर्ण नगर में आयोजित की गई। छठवें दिवस - मातृशक्ति द्वारा भजन संध्या पोल फैक्ट्री के समीप संपन्न हुई। सप्तम दिवस - महापुरुष बनाओ प्रतियोगिता गायत्री मंदिर में आयोजित की गई। अष्टम दिवस- बाल खेल महोत्सव व नवम दिवस - तरुण खेल महोत्सव आयोजित किया गया ।दशम दिवस- प्रबुद्ध जन गोष्टी गायत्री मंदिर में संपूर्ण हुई। एकादश व द्वादश दिवस - योग शिविर संघ स्थान पर पूर्ण हुआ। त्रयोदश दिवस -शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा वर्ष भर जो सीखा जाता है उसका समाज के सामने  प्रकटिकरण किया गया व पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मनोहर लाल जी सोनी रहे व नवदीप जी भाई साहब धामनोद मुख्य वक्ता रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post