नगर पालिका परिषद की बैठक सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से नए हॉल में की गई
दमुआ (रफीक आलम) - नगर पालिका परिषद की अहम बैठक पुराने नगर पालिका भवन के हाल में रखी गई थी, किंतु हाॅल छोटा होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था, इस संबंध में पार्षद गण ने सीएमओ डीपी खाण्डेकर के समक्ष मुद्दा उठाकर शासन के कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु नए भवन के हाल में बैठक आयोजित करने कि आपसी सहमति बनी, आज इस नए भवन के हाल में बैठक का शुभारंभ किया गया जिसने सभी पार्षद गण माॅस्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया, नए हाल में माईक साऊण्ड सिस्टम सभी तरह की सुविधा देखने को मिली। इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके, उपाध्यक्ष गंगाधर बारस्कर, सभी सभापति एवं सभी पार्षद गण के साथ अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags
chhindwada
