विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने अपने जन्मदिन पर दी 2 लाख 51 हज़ार की राशि
अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने अपने जन्मदिन पर श्री राम जानकी मंदिर समिति छोटी बाजार को दिए दो लाख इंकावन हज़ार की राशि
हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - अमरवाड़ा विधायक श्री शाह के द्वारा यह राशि भगवान की मूर्ति के लिए मंदिर समिति को दी गई राज महल परिवार हमेशा से धार्मिक कार्यों में सभी का सहयोग करते चला आ रहा है उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने हर्रई श्री राम जानकी मंदिर समिति छोटी बाजार को यह राशि दी इससे पहले भी राम जानकी मंदिर समिति हर्रई को अमरवाड़ा विधायक श्री शाह राशि उपलब्ध करा चुके हैं।
इससे पहले भी धार्मिक कार्यों में नगर माता दिवाला माता मंदिर एवं हर्रई एवं विधानसभा के अन्य मंदिरों में भी श्री शाह के द्वारा अनेकों अनेक निर्माण कार्य एवं मूलभूत सुविधाओं के लिए राशि दी गई श्री राम जानकी मंदिर छोटी बाजार हर्रई समिति ने अमरवाड़ा विधायक श्री शाह का धन्यवाद किया एवं श्री शाह ने समिति के सदस्यों को आने वाले समय में मंदिर निर्माण कार्य के लिए जो भी हर संभव मदद होगी करने का आश्वासन दिया इस दान राशि को देते समय अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह के साथ उनकी पत्नी श्रीमती माधवी शाह बेटी मान्या शाह , मानवी शाह एवं पुत्र कुंवर विराट प्रताप शाह एवं मंदिर समिति के सदस्य ओम प्रकाश चौक से अशोक ठाकुर सुमित गुप्ता विनय साहू शशि भूषण चौरसिया पंडित श्री शरद शुक्ला डॉ प्रशांत शर्मा लक्ष्मी सेन एवं हरि ओम नेमा एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।