टांडा मैं हुआ कोविड 19 का टीकाकरण | Tanda main hua covid 19 ka tikakaran

टांडा मैं हुआ कोविड 19 का टीकाकरण

टांडा मैं हुआ कोविड 19 का टीकाकरण

टांडा (यश राठौड़) - ग्राम टांडा  के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा में आज कोरोना वायरस या कोविड-19 के टीकाकरण शिविर संपन्न हुआ।

जिसमें 45  से 60 वर्ष के लोग जो  किसी बीमारी से ग्रस्त हैं एवं 60 वर्षों से  अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई गई ।जिसमें कुल 70 लोगों का टीकाकरण हुआ।

कोरोना की वैक्सीन आने से गांव में हर्ष का माहौल है एवं बुजुर्गों ने इसमें अपना बहुत अच्छा योगदान दिया।

टांडा मैं हुआ कोविड 19 का टीकाकरण

टीकाकरण में नगर के वरिष्ठ नागरिक राजेंद्र जैन प्रकाश लोधा  सागरमल चौधरी पारस जैन घनश्याम शर्मा बाबूलाल चौहान  ने टीकाकरण लगवाया।

शिविर सायं 5:00 बजे तक जारी रहा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डा  नेहा मालवीय डा हरेंद्र प्रताप सिंह तोमर एवं अन्य स्टाफ मौजूद  रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post