खण्डवा मेडिकल कालेज व बुरहानपुर जिला अस्पताल का नाम नंदकुमारसिंह चौहान के नाम पर होगा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह | Khandwa medical college va burhanpur jila aspatal ka naam nandkumar singh chouhan ke naam pr hoga

खण्डवा मेडिकल कालेज व बुरहानपुर जिला अस्पताल का नाम नंदकुमारसिंह चौहान के नाम पर होगा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

खण्डवा के सांसद नंदकुमारसिंह चौहान को बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने मुखाग्नि दी

केंंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, प्रहलाद पटेल, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गज नेता अंतिम संस्कार में हुए शामिल

खण्डवा मेडिकल कालेज व बुरहानपुर जिला अस्पताल का नाम नंदकुमारसिंह चौहान के नाम पर होगा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

बुरहानपुर (अमर दीवाने) - मध्यप्रदेश के खंडवा से सांसद नंदकुमारसिंह चौहान आज पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने मुखाग्नि दी। इसके पहले शाहपुर में श्रद्धांजलि सभा हुई। यहां पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि नंदकुमारसिंह चौहान के अधूरे कामों को पूरा किया जाएगा। खंडवा के मेडिकल कॉलेज और बुरहानपुर के जिला अस्पताल का नाम नंदकुमारसिंह चौहान के नाम पर किया जाएगा। शाहपुर नगर पंचायत का नया भवन बनाकर उनकी भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। गन्ना केंद्र का नाम भी नंदकुमारसिंह चौहान के नाम पर किया जाएगा।

खण्डवा मेडिकल कालेज व बुरहानपुर जिला अस्पताल का नाम नंदकुमारसिंह चौहान के नाम पर होगा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

आज अलसुबह सांसद का पार्थिव शरीर बुरहानपुर स्थित उनके पैतृक गांव शाहपुर लाया गया था। उनके पार्थिव शरीर के यहां लाए जाने की सूचना पर हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक जुटे रहे। देर रात से अल सुबह तक नंदकुमारसिंह चौहान को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा शहर सड़क पर नजर आया। इससे पहले उनका शव भोपाल से आष्टा, सतवास, नर्मदानगर से खंडवा लाया गया था। रात 3 बजे खंडवा के मुख्य बाजार से उनका शव इंदिरा चौक स्थित भाजपा कार्यालय ले जाया गया। खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, पूर्व महापौर सुभाष कोठारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

खण्डवा मेडिकल कालेज व बुरहानपुर जिला अस्पताल का नाम नंदकुमारसिंह चौहान के नाम पर होगा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

शाहपुर में अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए

सांसद के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मध्यप्रदेश सरकार के 8 मंत्री समेत कई नेता शामिल हुए।

खण्डवा मेडिकल कालेज व बुरहानपुर जिला अस्पताल का नाम नंदकुमारसिंह चौहान के नाम पर होगा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

शाहपुर में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने श्रद्धासुमन अर्पित किए

अंतिम यात्रा में शामिल हुए आठ मंत्री समेत विधानसभा अध्यक्ष भी सांसद के अंतिम यात्रा में मध्यप्रदेश सरकार के आठ मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष शामिल हुए। इनमें कमल पटेल, गोपाल भार्गव, संजय पाठक, गिरीश गौतम (विधानसभा अध्यक्ष), प्रेम सिंह पटेल, तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, डॉक्टर मोहन यादव और डॉक्टर अरविंद सिंह भदौरिया शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post