रात्रिकालीन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का किया शुभारंभ
खलघाट/धार (मुकेश जाधव) - मंगलवार को धरमपुरी चौराहे के समीप रात्रिकालीन इनडाइरेक्ट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। यह शुभारंभ खलघाट के वरिष्ठजनों द्वारा किया गया। जिसमे प्रथम पुरस्कार के रूप में 15555 रु जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार द्वारा दिया जाएगा द्वितिय पुरस्कार 7777 सरदार पटेल युवा संगठन खलघाट द्वारा बेस्ट स्पाइकर 1100 दिव्यांशु (चिरंजीव ) द्वारा यूनिवर्सल प्लेयर 1100 नीतेश ( बंशी ) पाटीदार द्वारा दिया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ में नगर के गणमान्य सुखलाल उस्ताद, कालु पाटीदार,रामेश्वरजी शर्मा,जितेन्द्र पाटीदार कैलाश मालवीय गजराज पटेल जगदीश पाटीदार नरेंद्र चौहान जयसिंह पटेल रूपेश पाटीदार सुभाष मुकाति सुभाष पाटीदार महेंद्र पाटीदार मोहन पाटीदार विष्णु पाटीदार आदि उपस्थित थे। वही खिलाडियो से परिचय किया गया,तीन दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में पहला मैच सुन्द्रेल ओर खलघाट के बीच में खेला गया था, जिसमे सुन्द्रेल ने तीन सेटों में से 2 सेट में जीत दर्ज की।