जिले में व्दितीय चरण का कोविड-19 टीकाकरण शुरु
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - धर्म गुरूओ ने की दुसरे चरण की अगुवाई, बोले सकारात्मक कदम कोविड-19 वैक्सीनेशन के दुसरे चरण की शुरूआत आज धर्मगुरूओ से हुई।
जिला चिकित्सालय के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर से प्रातः 10 बजे से की गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.वाय.बी.शास्त्री ने बताया दुसरे चरण के वैक्सीनेशन मे पहले दिन जिला चिकित्सालय, आॅल इज वेल अस्पताल एवं एप्पल अस्पताल ऐसे 3 स्थानो पर टीकाकरण सेंटर बनाये गये थे। जिसमे 45 से 59 वर्ष के 18 लोगो का एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के 228 लोगो का प्रथम डोज लगाया गया ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एम.पी. गर्ग ने बताया कि व्दितीय चरण के कोविड-19 टीकाकरण हेतु जिले के 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के हितग्राही एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष के को-र्मोबिड हितग्राही पात्र हितग्राही कोविड-19 का टीका शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओ मे निःशुल्क लगवा सकेंगे ।
जिले के तीन निजी अस्पताल में भी टीकाकरण बुधवार से होगा, जिसमे प्रति डोज रू 250 प्रति हितग्राही देय होगा ।