जिले में व्दितीय चरण का कोविड-19 टीकाकरण शुरु | Jile main dvitiy charan covid 19 tikakaran shuru

जिले में व्दितीय चरण का कोविड-19 टीकाकरण शुरु

जिले में व्दितीय चरण का कोविड-19 टीकाकरण शुरु

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - धर्म गुरूओ ने की दुसरे चरण की अगुवाई, बोले सकारात्मक कदम कोविड-19 वैक्सीनेशन के दुसरे चरण की शुरूआत आज धर्मगुरूओ से हुई।

जिला चिकित्सालय के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर से प्रातः 10 बजे से की गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.वाय.बी.शास्त्री ने बताया दुसरे चरण के वैक्सीनेशन मे पहले दिन जिला चिकित्सालय, आॅल इज वेल अस्पताल एवं एप्पल अस्पताल ऐसे 3 स्थानो पर टीकाकरण सेंटर बनाये गये थे। जिसमे 45 से 59 वर्ष के 18 लोगो का एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के 228 लोगो का प्रथम डोज लगाया गया । 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एम.पी. गर्ग ने बताया कि व्दितीय चरण के कोविड-19 टीकाकरण हेतु जिले के 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के हितग्राही एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष के को-र्मोबिड हितग्राही पात्र हितग्राही कोविड-19 का टीका शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओ मे निःशुल्क लगवा सकेंगे । 

जिले के तीन निजी अस्पताल में  भी टीकाकरण बुधवार से होगा, जिसमे प्रति डोज रू 250 प्रति हितग्राही देय होगा ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News