राज्य शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा | Rajya shikshak sangh dvara apni mango ko lekar mukhyamantri ke naam gyapan sopa

राज्य शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

राज्य शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

तिरला (बगदीराम चौहान) - राज्य शिक्षक संघ ब्लॉक शाखा तिरला द्वारा आज प्रांतीय संघ के निर्देशानुसार अध्यापकों की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम विकास खण्ड शिक्षाअधिकारी तिरला को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में प्रमुख मांग एनपीएस बंद कर ओ पी एस लागू की जाए एवं सातवें वेतनमान की एरियर की किस्त एक मुश्त दी जावे और अनुकंपा नियुक्ति मैं सरलीकरण किया जावे गुरु जी ओ को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जावे। ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से राज्य शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनीष शुक्ला, जीवन मकवाना कैलाश सोलंकी कालूसोलकी, कैलाश पटेल, राहुल पाटीदार, दिनेश पाटीदार किशोर गोयल, उमराव सिह लालसिह पटेल, ओमप्रकाश पाटीदार, कमलेश पाण्डे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ज्ञापन का वाचन महेश साधू द्वारा किया गया।

यह जानकारी योगेन्द्र पाण्डे द्वारा दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post