बुरहानपुर में कोतवाली थाना प्रभारी सहित 13 नये कोरोना पॉज़िटिव मिले | Burhanpur main kotwali thana prabhari sahit 13 naye corona positive mile

बुरहानपुर में कोतवाली थाना प्रभारी सहित 13 नये कोरोना पॉज़िटिव मिले

बुरहानपुर में कोतवाली थाना प्रभारी सहित 13 नये कोरोना पॉज़िटिव मिले

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - आज मंगलवार को पिछले 24 घंटों की जांच रिपोर्ट में कुल 13 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 12 साल से लेकर 65 वर्षीय बुज़ुर्ग भी संक्रमित मिले हैं।

अधिकांश अपने रिश्तेदारों, परिचितों या संक्रमित लोंगो के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है।

इन संक्रमितों में - 06 महिला और 07 पुरुष संक्रमित है।

जैसे

1) इंदिरा कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय महिला।

2) इंदिरा कॉलोनी निवासी 59 वर्षीय पुरूष।

3) इंदिरा कॉलोनी निवासी 24 

वर्षीय पुरूष।

4) ग्राम खकनार निवासी 17 वर्षीय महिला।

5) ग्राम खकनार निवासी 15 वर्षीय बालिका।

6) ग्राम रायतलाई निवासी 65 वर्षीय महिला।

7) आदर्श कॉलोनी निवासी 12 वर्षीय बालक।

8) संजय नगर निवासी 60 वर्षीय पुरुष।

9) किला पुलिस लाइन की 14 वर्षीय बालिका।

10) ग्राम तुरक गुराडा निवासी 49 वर्षीय महिला।

11) नेपानगर निवासी 52 वर्षीय पुरूष।

12) इतवारा निवासी 59 वर्षीय पुरूष।

13) कोतवाली थाना प्रभारी।

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने लोगों से आव्हान किया है कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें, अफवाहों पर ध्यान ना दें।

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य कर दिया गया है, पालन ना करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post