व्यापारी एसोसिएशन खलघाट की कार्यकारणी गठन
खलघाट (मुकेश जाधव) - खलघाट व्यापारी ऐसोसियन का रविवार को व्यापारी संघ की मीटिंग में कार्यकारिणी तय की गई, जिसमें सभी व्यापारी भाइयों की सर्वसम्मति से पदभार दिया गया है।
अध्यक्ष÷ लक्ष्मीनारायण पाटीदार (शक्ति ऑटो पार्ट्स) खलघाट
उपाध्यक्ष ÷1) सचिन डोंगले (नर्मदा मोटर्स)
2)धर्मेंद्र चौहान( जय गुरुदेव इलेक्ट्रॉनिक्स )
3) तिलोक पाटीदार( श्री बालाजी किराना )
सचिव ÷यशवंत अग्रवाल (साईं वस्त्रालय) कोषाध्यक्ष÷ विमल (बबन) भाई चौहान (रश्मि जनरल स्टोर)सह सचिव ÷राजेश मालवीय (नर्मदा इलेक्ट्रिक) सह कोषाध्यक्ष ÷मनोहर लाल जी सोनी (घड़ी दुकान) संगठन मंत्री÷ वासुदेव वडोदरा (हीरा मोती)
कानूनी सलाहकार ÷श्री नारायण सिंह चौहान खलघाट I) मीडिया प्रभारी मुकेश जादम, सतीश डोंगले
संरक्षक÷1) सुशील जी अग्रवाल जीवन भाई पटेल महेश पाटीदार कैलाश जी पाटीदार साथी राम भाई (महावीर रेस्टोरेंट्स वल्लभ जी भंडारी
विजय भाई पाटीदार कार्यकारिणी दीपक भाई गोयल ,दीपक यादव, राजेश भाई शर्मा, गनी भाई अग्रवाल, पंकज पायल टेंट हाउस, सुमित पाटीदार बर्तन दुकान, जुबेर मंसूरी जनता स्टील, विकास पाटीदार सुपरमार्केट, हरि अग्रवाल पेस्टिसाइड ,राजू पाटीदार पान मसाला, गज्जू भाई आर्यस होटल ,पिंटू पटेल, अनार सिंह मंडलोई, विजय भाई शिवम मोबाइल एवं नागिन सोनी, सगठन की नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पधारे सभी व्यापारी बंधुओं ने बधाई दी।