झिरना मै हुआ प्रारंभ मिस्त्रीयों का नि:शुल्क प्रशिक्षण
धनोरा (जयकुमार डेहरिया) - अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वधान में राजमिस्त्रियों के लिए ग्राम झिरना में निशुल्क प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया जो पूर्णतः नि:शुल्क है, जो व्यक्ति मिस्त्री का काम कर रहे हैं, जिनके लिए लाभदायक है या जो बेरोजगार हैं वह इस प्रशिक्षण को कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण पूर्णतः नि:शुल्क है। इसके साथ अंबुजा सीमेंट एवं नाबार्ड के द्वारा हेलमेट, जैकेट ,टी-शर्ट, शूज टूल प्रदान किए जाएंगे जिसके प्राचार्य मिथुन पालीवाल अंबुजा सीमेंट अमरवाडा एवं इनकी टीम फील्ड अफिसर राजकमल जैन ,देवकरण बंजारे ,घनश्याम विश्वकर्मा ,प्रदीप साहू प्रशिक्षण दे रहे हैं यह जो प्रशिक्षण करने वाले उन्हें हम उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। तथा मिथुन पालीवाल ने कहा इस प्रशिक्षण में शामिल होकर हम रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं हमारा संपर्क नंबर 9826 16 19 84 इस नंबर में संपर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।