शासकीय नेहरू महाविद्यालय आगर में ऑनलाईन पूर्व छात्र सम्मेलन हुआ आयोजित
आगर मालवा (अंकित दुबे) - महाविद्यालय द्वारा विष्व बैंक परियोजना के अंतर्गत ऑनलाईन पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया। इसी कड़ी में आज शासकीय नेहरू महाविद्यालय आगर में वर्चुअल पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें वर्ष 2019-2020 में अपनी स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर का अध्ययन कार्य पूर्ण कर चुके उत्तीर्ण छात्रगण सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेखा गुप्ता द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया गया। प्रथम वक्ता के रूप में उपस्थित उप संचालक हॉर्टीकल्चर अतरसिंह कन्नौजी ने फूड प्रोसेसिंग यूनिट के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। जिला महाप्रबंधक उद्योग विभाग आर.के. दुबे, द्वारा छात्रों को एमएसएमई योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं लघु, मध्यम और वृहद उद्योग व सेवा क्षेत्र के बारे में वित्त की उपलब्धता, सब्सिडी एवं परियोजना के बारे में आवश्यक जानकारी दी।
श्री हेमंत रामावत ने कृषि के लिए वित्त कैसे प्राप्त करें एवं श्री संजय पाटिल, जिला रोजगार कार्यालय द्वारा करियर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रतिभागियों में बी.ए.की छात्रा कु.आरती शर्मा एवं एम कॉम का छात्र शिवम राजपूत ने महाविद्यालय में अध्ययन के दौरान अपने संस्मरण एवं प्राप्त अनुभव सांझा किए।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डॉ रंजू गुप्ता द्वारा किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सुशील कटारिया ने किया एवं कार्यक्रम के लिए तकनीकी सहयोग डॉ. स्मिता सुखवाल ,डॉ. संतोष एस्के ,डॉ.प्रदीप शर्मा ,श्री राजशेखर और डॉ. ताज कुरैशी का रहा।