टोल कम्पनी की लापरवाही अंडरपास पर संकेतों का अभाव
खलघाट/धार (मुकेश जाधव) - सेंधवा राऊ फोरलेन जो एसीडब्लू ब्रिज के समीप खलघाट मनावर मार्ग पर बनाये गए अंडरपास इन दिनों टोल कम्पनी की लापरवाहीयो को देखते हुए इस अंडरपास पर आने जाने वाले राहगीरों को संकेतो का अभाव है वही अंडर पास का निर्माण हुआ तभी से इस स्थान पर आने जाने वाले वाहनों व राहगीरों को संकेतक बोर्ड नही होने के कारण बस चालक इस अंडरपास पर ही यात्रिओ को उतार देते है आलम यह है कि बॉम्बे से इंदौर जाने वाली लग्जरी बसे जो कि खलघाट व मनावर खरगोन तथा अन्य शहरों में जाने के लिए यात्रिओ को यह बस चालक सुबह सुबह इस अंडरपास के पास ही उतार देते है जिससे इन यात्रिओ को रात्रि में आने जाने में बहुत दिक्कते होती है। इसी स्थान पर टोल कम्पनियों द्वारा रोड की मरम्मत नही होने के कारण गुजरने वाले वाहन के पीछे से धूल भरी गुबारे उड़ती दिखाई देती है जो कि एक बड़ी दुर्घटनाओं को निमंत्रण देती है ग्रामवासियों की मांग है कि अंडरपास के पास डामरीकरण या आरसीसी बनाया जाए ताकि उड़ने वाली धूल मिट्टी व गिट्टी से पैदल यात्री सावधानी पूर्वक निकल सके साथ ही साथ खलघाट से मनावर आने जाने वाले वाहनों को सूचना बोर्ड लग जाता है तो दूर दराज से आने वाले यात्री को भटकना नही पड़ेगा।