साहू समाज महिला संगठन ने आयोजित किया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम | Sahu samaj mahila sangathan ne ayojit kiya haldi kumkum karyakram

साहू समाज महिला संगठन ने आयोजित किया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम

साहू समाज महिला संगठन ने आयोजित किया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - साहू समाज महिला संगठन के द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें साहू समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अतिथि के रूप में सौसर से राष्ट्रीय अध्यक्ष रत्नमाला साहू, साहू समाज जिला अध्यक्ष संध्या साहू, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू, ब्लॉक अध्यक्ष नूतन साहू, रूपा साहू, महामंत्री दीपक साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष आशा साहू एवं साहू समाज की महिलाओं ने बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को सुहाग की  निशानी चूड़ी बिंदी कुमकुम आदि भेंट की और मंगल गीत गाए कार्यक्रम के अंत में भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post